चित्रकूट. मुख्तार अंसारी की बहू और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. एक साल के बच्चे को देखते हुए निखत को जमानत दी गई है. निखत जेल में पति से गैरकानूनी मुलाकात के मामले में सजायाफ्ता थीं.

बता दें कि निखत बानो चित्रकूट के रगौली कारागार में 160 दिन तक बंद थीं. जमानत मिलने के बाद वह जेल से रात को रिहा हो गई हैं. लेकिन उनके पति अब्बास अंसारी व ससुर मुख्तार अंसारी अभी जेल में हैं. इसके पूर्व मुख्तार के बड़े भाई व गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को जेल से जमानत मिली थी.

इसे भी पढ़ें – मुख्तार असांरी पर गैंगस्टर केस में बहस पूरी, MP-MLA कोर्ट 22 अगस्त को सुनाएगी फैसला

गैंगस्टर एक्ट में सजायाफ्ता गाजीपुर के पूर्व बसपा सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. जिसके बाद उन्हें गाजीपुर जेल से रिहा कर दिया गया था. वहीं, मुख्तार अंसारी पर लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. हाल ही में उस पर एक मामला दर्ज हुआ है. यूपी पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी पर एक और केस दर्ज किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक