रेणु अग्रवाल, धार/ दीपक कौरव, नरसिंहपुर/ इदरीश मोहम्मद, पन्ना
Mukhyamantri kanya Vivah Yojana : आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कई नए जोड़ों की शादी हुई। कई दूल्हा-दुल्हनों ने जहां सात फेरे लेकर विवाह किया। वहीं मुस्लिम युवक-युवतियों ने भी निकाह पढ़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार में आयोजित कार्यक्रम में खुद शामिल हुए। वहीं पन्ना में उन्होंने वर्चुअली सहभागिता की। नरसिंहपुर में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए।
धार में 2100 जोड़ों को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार के उमरबन में मुख्यमंत्री कन्याविवाह योजना के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने 2100 जोड़ों को सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। उमरबन पंचायत के केशरपुरा फाटा में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद के साथ ही मंच से 2140.26 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया।
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान राज्यस्तरीय किसान कल्याण योजना अंतर्गत 85 लाख किसानों को प्रथम किस्त के रूप में 1702 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से वितरित किए। वहीं संबल योजना के तहत राज्य के 27,523 श्रमिकों को 600 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1800 करोड रुपए की लागत से धार माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन योजना का भूमिपूजन किया। जिससे धार, धरमपुरी ओर मनावर विधानसभा में नर्मदा का जल पहुंचेगा।
नरसिंहपुर में 266 युवाओं की हुई शादी
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आज नरसिंहपुर के करेली स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री पहलाद पटेल के साथ तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह शामिल हुए। सरकार के चलाए जा रहे इस विवाह सम्मेलन की खास बात यह रही कि इस मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू और मुस्लिम समाज के कुल 266 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। 266 जोड़ों में 257 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ तो वहीं 9 मुस्लिम जोड़ों का निकाय पढ़ा गया।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू और मुसलमान दोनों धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिंदू और मुस्लिम दोनों समाजों के युवाओं का अपने-अपने धर्म के हिसाब से विवाह और निकाह हुआ। इस सम्मेलन को लेकर कैबिनेट मंत्री पहलाद पटेल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई भी दी।

पन्ना में वर्चुअल शामिल हुए सीएम
अक्षय तृतीया पर्व पर आज पन्ना के ग्राम पंचायत बनौली स्थित मां कंकाली माता मंदिर परिसर में वृहद स्तर पर गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह सम्पन्न कराए गए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत संपन्न हुए इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान 916 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होकर वर-वधुओं को शुभकामनाएं देते हुए सुखमय गृहस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बेटियों के वैवाहिक जीवन में प्रवेश को शुभ अवसर बताया। साथ ही विवाह प्रसंग की इस बेला को चिरस्थायी बनाए रखने का आग्रह किया।
सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम से अनावश्यक खर्च से मुक्ति मिलने के साथ ही त्यौहार जैसे उल्लासमय वातावरण में विवाह सम्पन्न होना सौभाग्य की बात है। सनातन संस्कृति में विवाह संस्कार सबसे बड़ा आनंददायी अवसर है।

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा कर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही पाकिस्तान नेस्तनाबूत हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद पूरे तरीके से समाप्त हो गया है। एक भी आतंकवादी भारत के अंदर नही घुसेगा। समय का इंतजार करिए, रोज कश्मीर के अंदर आतंकवादी ठिकाने लग रहे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें