Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary : समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आज (22 नवंबर) को जयंती है. इस मौके पर सीएम योगी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम ने X के माध्यम से ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि दी है. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी की जयंती, हम सबके लिए ‘समाजवादी मूल्यों’ के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का ‘शपथ-दिवस’ होती है.”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ”नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन! नेताजी की जयंती, हम सबके लिए ‘समाजवादी मूल्यों’ के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का ‘शपथ-दिवस’ होती है. आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी.”

इसे भी पढ़ें: सपा को नहीं आई नेताजी की याद? बीजेपी ने पहले ही दे दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी और डिप्टी सीएम मौर्य ने मुलायम सिंह को किया नमन

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ”आज हम सबकी ये ज़िम्मेदारी है कि उनके बोये सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को और भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता-समता, सौहार्द और सबकी संवृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए, देश के अंतिम व्यक्ति से प्रथम व्यक्ति की ओर हो जाए.”

Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary

Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary : सपा मुखिया ने कहा, ”नेताजी ने ही हम सबको ये समझाया और सिखाया कि सच्चे लोकतंत्र की सच्ची दिशा नीचे-से-ऊपर की ओर होती है. जब पंक्ति का अंतिम व्यक्ति सशक्त होगा तभी समाज और देश सशक्त होगा. यही ‘समाजवादी सकारात्मक राजनीति’ का बुनियादी सिद्धांत है, हम सब आज फिर से नेताजी के संकल्पों-सिद्धांतों पर चलने व उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं. नेताजी को पुन: नमन और सार्थक स्मरण!”

इसे भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष के इस पोस्ट से बीजेपी को लगी मिर्ची! Akhilesh Yadav ने की मीडियाकर्मियों की तारीफ तो भाजपा ने कह दी ये बात