लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को सैफई में दोपहर 3 बजे होगा.

वहीं मुलायम सिंह यादव अपने पीछे एक बड़ी राजनीतिक विरासत के साथ ही करोड़ों की संपत्ति छोड़ कर गए हैं. साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव की ओर से दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी गई थी. उनकी संपत्ति करीब 16.5 करोड़ रुपए थी. इस हलफनामे के मुताबिक तब मुलायम सिंह यादव की संपत्ति 16,52,44,300 रुपए थी. इस अचल संपत्ति के साथ ही उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी साधना यादव की सालानाम कमाई 32.02 लाख रुपए थी.

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम रहे मुलायम सिंह यादव एक बेशकीमती घर, गाड़ी के अलावा प्लॉट के भी मालिक थे. वे अपनी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के साथ लखनऊ स्थित घर में रहते थे, हालांकि पत्नी साधना का भी कुछ समय पहले देहांत हुआ था. नेताजी के पास एक टोयोटा कार भी थी. कार की कीमत 17 लाख रुपए थी. वहीं नेताजी के पास 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की कृषि भूमि का मालिकाना हक था और वे 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की दौलत गैर कृषि भूमि से रखते थे.

इसे भी पढ़ें – UP News : मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार आज, कई दिग्गज होंगे शामिल

साथ ही इस हलफनामे में मुलायम सिंह यादव की तरफ से बताया गया था कि उनके पास कोई कार नहीं थी, साथ ही उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव से तब 2,13,80,000 रुपए का कर्ज भी ले रखा था. बता दें कि यूपी के इटावा जिले में स्थित सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को मुलायम सिंह यादव का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था.