लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा संरक्षक रहे स्व. मुलायम सिंह यादव को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”धरतीपुत्र” श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन! इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रदेश समेत कई दिग्गज नेताओं ने नेताजी की जयंती पर ट्वीट कर नमन किया है.
दरअसल, आज सपा संरक्षक रहे एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती है. उनकी यह पहली जयंती है. जिसको लेकर सपा ने सैफई में बड़े स्तर पर आयोजन किया है. जिसमें सपा समेत कई अन्य नेता शामिल होंगे. वहीं नेताजी के जयंती पर प्रदेश के सभी पार्टी मुख्यालय भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं. जिसमें सपा कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे.
बात दें कि मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. वह लंबे समय से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी. उनके निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई थी. अब इस सीट से उनकी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्स को टिकट दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक