उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत ने पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह भर दिया है. मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने इस पर खुशी जताई है. उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 7 चरण में मतदान हुआ था.
अपर्णा यादव ने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है. जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई. हम 10 मार्च को ‘जय श्री राम’ के साथ सरकार बना रहे हैं…; तुष्टीकरण की राजनीति और जाति के आधार पर राज्य को बांटने वालों के लिए यह करारा जवाब है.
भाजपा 268 और सपा 130 सीटों पर आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए मतगणना चल रही है. अब तक के रुझानों में भाजपा सुबह से ही मजबूत बढ़त बनाए हुए है, जबकि सपा दूसरे नंबर पर चल रही है. वहीं, कांग्रेस भी बसपा से आगे निकल गई है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक