लखनऊ. समाजवादी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर को रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. 62 वर्षीय साधना गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया था. शाम को उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ ले जाया गया.
मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, प्रोफेसर राम गोपाल यादव, धर्मेद्र यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. साधना के इकलौते पुत्र प्रतीक यादव ने चिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करने के लिए मुलायम सिंह यादव के आवास का दौरा किया. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी उनके आवास पर पहुंचे. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में समाजवादी नेता और कार्यकर्ता मुलायम के आवास पर जुटे थे.
बता दें कि शनिवार शाम से ही मुलायम के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा शुरू हो गया. लोगों ने मुलायम परिवार के लोगों को सांत्वना दी. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी रविवार को उनके अंतिम दर्शन किए. भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी भी साधना गुप्ता को अंतिम विदाई देने के लिए मुलायम के आवास पर पहुंचीं. इसके पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक