रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले के मूलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम नरियारा में पूछताछ करने गए प्रधान आरक्षक और आरक्षक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना में दोनों को गंभीर चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांजगीर एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि मूलमुला थाना के प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी स्टाफ के साथ मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे ग्राम नरियारा बलवा मामले में पूछताछ करने गए हुए थे. इसी दौरान बलवा मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही थी, जिस पर वे भड़क उठे और पूछताछ करने गए पुलिसकर्मियों पर बेवजह परेशान करते हो कह कर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी.
घटना में पूछताछ करने गए प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी एवं एक आरक्षक राम चरण सिंह को गंभीर चोट आई है. प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी की रिपोर्ट पर 7 लोगों के खिलाफ विवेचना कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर अपराध दर्ज किया गया है.
देखिये वीडियो-