Multan Test PAK vs ENG: पाकिस्तान की टीम मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी हार गई है. इंग्लैंड ने उसे पारी और 47 रनों से हराया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
Multan Test PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जिस बात का डर सता रहा था, मुल्तान में वही हो गया. बांग्लादेश के खिलाफ मिली लगातार 2 टेस्ट की हार का जख्म अभी भरा नहीं था कि इंग्लैंड कहर बनकर टूटा और पाकिस्तान को उसी के घर में बेइज्जत कर दिया. मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की शर्मनाक हार हुई है. वो पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी यह मैच पारी और 47 रनों से हार गई. इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम की उसी के घर में बड़ी बेइज्जती हो रही है.
दरअसल, मुल्तान टेस्ट में शुक्रवार को मुकाबले का आखिर दिन था. पाकिस्तान ने चौथे दिन स्टंप तक 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे. आखिर दिन पहले ही सेशन में वो ऑलआउट हो गई. टीम ने आखिरी के तीन विकेट 68 रन बनाने में गंवा दिए. एक खिलाड़ी बीमारी के कारण बैटिंग करने नहीं उतर पाया.
मैच का हाल
पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 823/7 के स्कोर पर डिक्लेयर की, उसने पहली पारी में बढ़िया बैटिंग करते हुए 267 रन की बढ़त बनाई और पाक को पारी और 47 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा.
पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट की पहली पारी में 500 प्लस रन बनाने के बाद भी सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन चुकी है. उसने ऐसी कंडीशन वाले 5 मैच गंवाए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अपनी पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद भी तीन मैच हारे थे. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड का नाम है, जिसने पहली पारी में 500 प्लस रन बनाने के बाद 2 मैच गंवाए हैं.
पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद सबसे ज्यादा हार
5 – पाकिस्तान*
3 – ऑस्ट्रेलिया
2 – इंग्लैंड
2 – न्यूज़ीलैंड
2 – बांग्लादेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें