2000 Crore Drugs Seize: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारतीय नौसेना के साथ एक संयुक्त अभियान में 800 किलोग्राम के नशीले पदार्थों को सफलतापूर्वक जब्त कर लिया है. फिलहाल जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है. सूत्रों के अनुसार पता चला है कि यह ड्रग्स पाकिस्तान से भारत भेजी जा रही थी. जिस पर गुजरात के समुद्री तट से दूर अरब सागर में नेवी और NCB की संयुक्त कार्रवाई की है.
सूत्रों ने बताया कि यह इस तरह का पहला अभियान है जहां एजेंसियों ने समुद्र के बीच से इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि एनसीबी को समुद्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के संबंध में एक इनपुट मिलने के बाद नौसेना के साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. ड्रग एजेंसी ने संयुक्त ऑपरेशन के लिए नेवल इंटेलिजेंस यूनिट के साथ इनपुट शेयर किया था.
#राजनांदगांव बदमाश ने #ट्रैफिक पुलिस को सरेराह पीटा, #पुलिस नहीं कर पा रही खुद की सुरक्षा, #गुंडा-बदमाशों के हौसले बुलंद ?@RajnandgaonDist @CG_Police @tamradhwajsahu0 pic.twitter.com/TuHyA3Xawj
— KAILASH Raviraj (@RavidasKailash) February 12, 2022
फिलहाल जब्त की गई दवाओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. वहीं जब्त की गई दवाओं में 525 किलोग्राम बहुत हाई क्वालिटी वाली हैश और 234 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन की बेहतरीन गुणवत्ता शामिल है. सूत्रों ने बताया कि एनसीबी की विशेष इकाई इस तरह की खुफिया सूचनाओं पर लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एजेंसी भविष्य में नौसेना बलों के साथ इस तरह के संयुक्त अभियान चलाएगी.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि यह ऑपरेशन 10 फरवरी की रात को किया गया था. उनका कहना है कि एनसीबी और नौसेना की टीमें आईएनएस ताबर की RIB का इस्तेमाल कर समुद्र में दो नावों के पास पहुंचीं, जिसके आते ही एक नाव पाकिस्तान की समुद्री सीमा में दाखिल हो गई. वहीं एक अन्य नाव को भारतीय नौसेना ने रोक लिया. इस नाव से 800 किलोग्राम तक की संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई.