रायपुर- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मल्टी विटामिन सिरप की खरीदी में करोड़ों के घोटाले का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन भंसाली ने लगाया था. इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश से की थी. अब इस मामले पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जांच शुरू कर दी है. एसीबी ने बयान के लिए नितिन भंसाली को नोटिस जारी किया है.

नितिन भंसाली ने 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री सहित एसीबी और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मेडिकल सामग्री सप्लाई करने वाली कंपनी मेसर्स नाहर मेडिकल एजेंसी से मिलीभगत कर मल्टी विटामिन सिरप की खरीदी कर 13 करोड़ 31 लाख रुपए घोटाला का आरोप लगाया था. उन्होंने 104 पन्नों के दस्तावेजों के साथ इसकी शिकायत की थी. इसी आधार पर एसीबी ने इस घोटाले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता नितिन भंसाली को बयान के लिए 14 मई को दोपहर 11 बजे उपस्थित होने नोटिस जारी किया है.

इस संबंध में नितिन भंसाली ने बताया कि उन्हें एसीबी की नोटिस मिली है. वे कुछ और दस्तावेज जो उन्हें अभी उपलब्ध हुए है. उसके साथ अपना बयान दर्ज करवाने एसीबी की आफिस जाएंगे. नितिन भंसाली ने बताया कि 17 अप्रैल को उन्होंने इस घोटाले की शिकायत की थी और मात्र 20 दिनों में ही एसीबी ने इस घोटाले की जांच शुरू कर दी है.