Multibagger Bank Stock News. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े आठ ऐसे शेयर बाजार में मौजूद हैं, जिन्होंने खराब प्रदर्शन दिखाते हुए पिछले साल अपना 52 हफ्ते का निचला स्तर छू लिया था. हालांकि, इन सभी शेयरों ने खराब प्रदर्शन के बाद वापसी की है और अपने निवेशकों को 100% से अधिक रिटर्न दिया है. ध्यान रहे कि इन 8 बैंकों में प्राइवेट और पीएसयू दोनों बैंक शामिल हैं.

यूको बैंक

सूची में पहला बैंक यूको बैंक शेयर मूल्य है. 20 जून 2022 को यूको बैंक का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 10.55 रुपये पर पहुंच गया. 19 मई 2023 को यूको बैंक का शेयर 26.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस तरह एक साल में शेयर में करीब 152 फीसदी का उछाल आया है.

करूर वैश्य बैंक स्टॉक

करूर वैश्य बैंक के शेयर ने पिछले एक साल के अंदर 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. जी हां, 19 मई 2022 को इस बैंक का शेयर 42.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था. ठीक एक साल बाद यानी 19 मई 2023 को यह शेयर 105.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

पंजाब एंड सिंध बैंक स्टॉक

पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 21 जून 2022 को 52 हफ्ते के निचले स्तर 13 रुपए पर पहुंच गया था। अब एक साल बाद 19 मई 2023 को इस बैंक का शेयर 31.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस तरह एक साल के अंदर 140% की ग्रोथ देखी गई है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर की कीमत 22 जून 2022 को 28.95 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रही थी। वहीं से शेयर ने तेजी दिखाई है और करीब 1 साल बाद अपने निवेशकों को 131 फीसदी का रिटर्न दिया है। 19 मई, 2023 को यह शेयर 66.9 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

पिछले एक साल के दौरान इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर प्राइस ने अपने निवेशकों को करीब 118 फीसदी का रिटर्न दिया है. 17 जून, 2022 के दौरान किस बैंक का शेयर 37.45 रुपये के अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था. 1 साल बाद यानी 19 मई 2023 को यह शेयर 81.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 20 जून 2022 को करीब 15 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. 19 मई 2023 को यह शेयर 31.2 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस तरह इस शेयर ने 1 साल में अपने निवेशकों को 108 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक शेयर प्राइस स्टॉक ने पिछले 1 साल के भीतर अपने निवेशकों को 105% रिटर्न दिया है. इंडियन बैंक का शेयर 20 जून 2022 को 140 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जबकि ठीक एक साल बाद 19 मई 2023 को यह शेयर 286.4 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने एक साल से भी कम समय में 104 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 जुलाई 2022 को यह शेयर 34 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 19 मई 2023 को यह 69.3 रुपये पर कारोबार कर रहा था.