Multibagger Stock: हैदराबाद की कंपनी Tanla Platforms के शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इस शेयर ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को 24,561 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली कंपनी तानला प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में पिछले हफ्ते 0.41 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई. एनएसई पर स्टॉक 678.20 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 9049 करोड़ रुपए है. अगर आप इन दिनों मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो आप तनला प्लेटफॉर्म्स पर नजर रख सकते हैं.

पिछले एक महीने में कितना बढ़ा है?

लंबी अवधि में इस शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। Tanla Platforms के शेयरों में पिछले एक महीने में 21 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर में 8 फीसदी और पिछले एक साल में 52 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन इस शेयर ने पिछले पांच सालों में 1871.51 फीसदी की जोरदार रैली देखी है. वहीं, पिछले 10 साल में Tanla Platforms के शेयरों ने 24561 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

पैसा कितना गुना बढ़ा है?

अगस्त 2013 में कंपनी के शेयर महज 2.75 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, शुक्रवार को यह 678.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस दौरान निवेशकों का पैसा 246 गुना बढ़ा है. अगस्त 2013 में अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह रकम बढ़कर 2 करोड़ 46 लाख रुपये हो जाती. हालांकि, निवेशक को इतनी अवधि के लिए स्टॉक को होल्ड करना होगा.

कंपनी क्या करती है?

Tanla Platforms कंप्यूटर सॉफ्टवेयर विकसित करता है. कंपनी मैसेजिंग, वॉयस, इंटरनेट और अन्य क्लाउड संचार समाधान प्रदान करती है. इसके अलावा, कंपनी उन्नत तकनीक और उत्पादों का विकास और वितरण करती है. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का अधिकांश हिस्सा जनता के पास है. सार्वजनिक शेयरधारकों की कंपनी में 55.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 44.17 फीसदी है.

कंपनी के राजस्व में गिरावट

मार्च तिमाही में तानला प्लेटफॉर्म्स का राजस्व साल-दर-साल दो फीसदी घटकर 833 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) 120 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले के 141 करोड़ रुपए के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 15 फीसदी घट गया. मार्च तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 166 करोड़ रुपए रहा.