Multibagger Stock Investment: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 226 अंकों की बढ़त के साथ 78 हजार 699 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी इंडेक्स 63 अंकों की बढ़त के साथ 23 हजार 813 पर क्लोज हुआ.
हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल के शेयर में अच्छी तेजी
शुक्रवार के तेजी भरे कारोबारी सत्र में केमिकल सेक्टर के शेयर हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल्स में भी अच्छी चीजें देखने को मिलीं. कल के सत्र में हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल लिमिटेड का शेयर 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 572 रुपए के स्तर पर क्लोज हुआ.
खरीदें रेटिंग
हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल्स के शेयर में यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है. दरअसल, जानी-मानी ब्रोकरेज कंपनी बजाज ब्रोकिंग ने हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल्स के शेयर को खरीदने की रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज ने शेयर पर 687 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज कंपनी बजाज ब्रोकिंग को उम्मीद है कि आने वाले साल में यह शेयर अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छू लेगा.
52 के हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल्स के शेयर का उच्चतम स्तर 688 रुपए है, जबकि 52 का निम्नतम स्तर 272 रुपए है.
1 साल में 86 फीसदी रिटर्न
हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल्स का बाजार पूंजीकरण 28 हजार 284 करोड़ रुपए है. फिलहाल इस कंपनी को मिडकैप का दर्जा मिला हुआ है. कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में निवेशक को 86 प्रतिशत का तगड़ा मुनाफा दिया है, जबकि पिछले 6 महीनों के दौरान शेयर की कीमत में 47 परसेंट का उछाल आया है.
बैलेंस शीट
हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल्स की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो 30 सितंबर 2024 को समाप्त सितंबर तिमाही में कंपनी की समेकित कुल आय 1 हजार 150 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने कर चुकाने के बाद 135 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है.