Rhetan TMT Share Price News: साल 2022 में शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल मची हुई है. बावजूद इसके बाजार में कई ऐसी कंपनियों की लिस्टिंग हुई है, जिन्होंने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. आज हम ऐसी ही एक कंपनी की बात कर रहे हैं, जिसने कुछ महीने पहले अपना आईपीओ लाकर निवेशकों की किस्मत बदल दी. हम बात कर रहे हैं रेटन टीएमटी लिमिटेड की, जिसके शेयर ने निवेशकों को सितंबर के पहले हफ्ते से 800 फीसदी तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
लिस्टिंग निराशाजनक
रेटन टीएमटी का शेयर सोमवार 19 दिसंबर 2022 को 455.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 2022 में ही रेटन टीएमटी का आईपीओ (BSE SME IPO) बीएसई एसएमई के तहत आया था. कंपनी का आईपीओ 22 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आवेदन के लिए खुला था. कंपनी ने 70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाजार से पैसे जुटाए।
कंपनी 5 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी. लिस्टिंग पर निवेशकों को निराशा हाथ लगी. सूचीबद्ध होने पर, स्टॉक अपने आईपीओ मूल्य के करीब सूचीबद्ध हुआ था, लेकिन बाद में शेयर में गिरावट आई. 13 सितंबर, 2022 को शेयर ने 50 रुपये का निचला स्तर बनाया.
3 महीने में शेयर ने दिया 800% रिटर्न
लेकिन सितंबर महीने के अंत में रेटन टीएमटी के शेयर ने यू-टर्न ले लिया, तब से इस शेयर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 50.60 रुपये तक गिरने के बाद शेयर 3 महीने से भी कम समय में 455 रुपये पर पहुंच गया है. यानी 3 महीने में शेयर ने अपने निचले स्तर से निवेशकों को 800 फीसदी का रिटर्न दिया है.
70 रुपये के आईपीओ भाव से शेयर ने निवेशकों को 551 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर ने निवेशकों (Rhetan TMT Share Price News) को 160 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 968 करोड़ रुपए है. अगर किसी निवेशक ने रेटान टीएमटी के 1 लाख रुपये के शेयर 50.60 रुपये में खरीदे होते तो आज यह बढ़कर 9 लाख रुपये हो गया होता.
बेहतर कंपनी परिणाम
रेटन टीएमटी की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी और कंपनी टीएसटी बार और राउंड बार के निर्माण में लगी हुई है. कंपनी का प्लांट गुजरात में है. कंपनी के वित्तीय नतीजों पर नजर डालें तो 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 52.13 करोड़ रुपए रहा, जिस पर 13.44 लाख रुपए का मुनाफा हुआ, लेकिन 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 67.03 लाख रुपए हो गया था, जिस पर 2.34 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ.
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक