Multibagger Stock News : शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट का दौर जारी है. बीते दिनों बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए. बाजार में इस गिरावट के बीच टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. शेयर ने मालामाल कर दिया. इसके निवेशक करोड़पति बन गए.

इस शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. Tata Elxsi के शेयरों में इस हफ्ते 4 फीसदी की तेजी आई है. शुक्रवार को इसके शेयरों में 0.99 फीसदी की तेजी आई थी. लंबी अवधि के निवेशकों को इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप (Multibagger Stock News) 41,489.19 करोड़ रुपए है. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

41 रुपए से ऊपर से 10,000 रुपए तक

23 जनवरी 2009 को Tata Elxsi के शेयर 41.30 रुपए पर कारोबार कर रहे थे. अब यह शेयर 6,642 रुपए पर पहुंच गया है. 2009 के बाद से यह शेयर 16,031 फीसदी चढ़ा है.

इसका मतलब यह है कि अगर किसी ने 14 साल पहले इस शेयर में 63,000 रुपए का निवेश किया होता, तो वह आज करोड़पति बन गया होता. जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में Tata Elxsi के शेयरों में भी तेजी आ सकती है. पिछले साल 17 अगस्त 2022 को ये शेयर 10760.40 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे.

कंपनी का प्रदर्शन

Tata Elxsi ने ऑटोमोटिव और डिजाइन डिजिटल व्यवसाय के आधार पर पहली बार दिसंबर 2022 तिमाही में $100 मिलियन राजस्व मील का पत्थर पार किया. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल आधार पर 29 फीसदी बढ़ा था. ब्रोकरेज फर्म ने Tata Elxsi के शेयरों पर 8,884 रुपए का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है और स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है. Read More – कैमरे के सामने फूट पड़ी राखी सावंत, कहा- मेरी कब्र में भी आओगे क्या …

पिछले छह महीनों में इसमें गिरावट आई है

पिछले पांच दिनों में बीएसई पर स्टॉक में पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. एक महीने में इसमें 4.89 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, पिछले छह महीनों में शेयर में 23.57 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन पिछले पांच साल में इस शेयर में 568.85 फीसदी की तेजी आई है.

स्टॉक 6,700 रुपए पर खुला और 6,750 रुपए के उच्च स्तर को छुआ. इसका निचला स्तर 6,475 रुपए था. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 10,760 रुपए और सबसे निचला लेवल 5,709.05 रुपए है. सेंसेक्स 874.16 अंक या 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,330.90 पर और निफ्टी 287.70 अंक या 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,604.30 पर बंद हुआ.