Multibagger Stock News: शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो अपने ग्राहकों को भारी मुनाफा देते हैं. ऐसे शेयरों की लिस्ट में एल्गी इक्विपमेंट्स का नाम भी आता है. एल्गी इक्विपमेंट्स की गिनती उन शेयरों में होती है, जिन्होंने पिछले 2 दशक में महज 1 लाख रुपये के निवेश से अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. वहीं, कंपनी का शेयर एनएसई पर शुक्रवार 3 मार्च को 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 467.10 रुपए पर बंद हुआ.

एयर कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी एल्गी इक्विपमेंट्स ने अब वियतनाम में भी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी खोली है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि इस सहायक कंपनी का नाम ‘एल्गी कंप्रेशर्स वियतनाम एलएलसी’ रखा गया है और इसे एक मार्च 2023 को पंजीकरण प्रमाणपत्र भी मिल गया है.

कंपनी वियतनाम में एयर कंप्रेशर्स का करेगी बिजनेस

कंपनी ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी वियतनाम में एयर कंप्रेशर्स का कारोबार करेगी. इसके तहत वह कम्प्रेसर के आयात, निर्यात, थोक, वितरण, खुदरा बिक्री और उसके इंस्टालेशन और मेंटेनेंस से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराएगी. वहीं करीब 20 साल पहले 13 मार्च 2003 को एनएसई पर कंपनी के शेयरों का प्रभावी भाव महज 4.13 रुपये था। इस तरह पिछले 2 दशकों में कंपनी के शेयरों में करीब 11,200 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

1 लाख रुपये को 1.13 करोड़ रुपये में बदला गया

वहीं अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे आज तक नहीं बेचा होता तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत बढ़कर 1.13 करोड़ रुपये हो जाती और वह एक करोड़पति बनें. इसके अलावा कंपनी के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में इसमें करीब 13.28 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 42.69 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में इस शेयर ने 227.67 फीसदी का फायदा उठाया है.

इसे भी पढ़ें –