KFin Technologies के शेयर्स में आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है। मिडकैप कैटेगरी के इस मल्टीबैगर शेयर में मंगलवार को 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसने आज 52 हफ्तों का नया हाई बनाया।

पिछले कुछ महीनों में बाजार में आए उतार-चढ़ाव के दौरान भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है। वहीं इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। वहीं कई एक्सपर्ट्स ने इस पर अपनी कवरेज शुरू कर दी है।

आज 8 फीसदी की तेजी

KFin Technologies के शेयर्स ने मंगलवार को अपने पिछले बंद भाव 1415.20 रुपये से करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ 1 हजार 524.70 रुपए पर अपना नया 52 हफ्तों का हाई लेवल छुआ, जबकि इसका 52 हफ्तों का लो लेवल 479.20 रुपए रहा है।

आने वाले समय में इस शेयर में और तेजी आने की उम्मीद है। वहीं, पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

एक साल में 200 फीसदी की तेजी

पिछले साल 26 दिसंबर 2023 को कैफीन टेक्नोलॉजीज के शेयर 502.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि आज ये 1 हजार 524.70 के स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान निवेशकों को 195 फीसदी का रिकॉर्ड रिटर्न मिला है।

वहीं, 6 महीने की अवधि में इस कंपनी के शेयर्स में 115 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि एक महीने में 35 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है।

मोतीलाल ओसवाल ने दी बाय रेटिंग

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मिडकैप स्टॉक पर अपनी कवरेज शुरू कर दी है। ब्रोकरेज फर्म के अर्पित बेरीवाल ने कहा कि यह स्टॉक ओवरऑल अपट्रेंड में है।

पिछले पांच हफ्तों से वीकली स्केल पर हायर लो बना रहा है। उन्होंने अल्पावधि कारोबारियों को 1 हजार 240 रुपए के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।