Multibagger Stock: जब जोखिम लेने और कमाई की बात आती है, तो अक्सर लोग शेयर बाजार में निवेश करके अपनी किस्मत आजमाना पसंद करते हैं. अगर किसी को एक बार इसका फायदा मिल जाए तो उसकी जिंदगी रातों-रात बदल सकती है. कुछ लोगों के लिए शेयर बाजार बड़ा पैसा कमाने वाला साबित हुआ है. भारतीय रेलवे से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने ऐसा ही किया है और निवेशकों को जबरदस्त फायदा दिया है.

3 साल में 16 गुना मुनाफा मिला

शेयर बाजार में भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम ने अपने निवेशकों को फायदा पहुंचाया है. कंपनी ने महज 3 साल में निवेशकों को 16 गुना रिटर्न दिया है. जानकारी के मुताबिक पिछले छह महीने में निवेशकों को 286 फीसदी रिटर्न का फायदा मिला है. वहीं, एक महीने में कंपनी ने निवेशकों को 19.31 फीसदी का रिटर्न दिया है.

करीब 7 महीने में इतना फायदा मिला

आखिरी कारोबारी दिन यानी 24 अगस्त गुरुवार को टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयरों में 13 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. वहीं, यह 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 813.30 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, शुक्रवार, 25 अगस्त को स्टॉक 10.67 फीसदी की बढ़त के साथ 799.10 रुपये पर बंद हुआ और तेजी जारी रही. ऐसे में शेयर 2.92 फीसदी की बढ़त के साथ 817 रुपये पर बंद हुआ.

गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से ऑर्डर प्राप्त हुआ

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 1 महीने से टीटागढ़ रेल सिस्टम स्टॉक ने अपने निवेशकों को 20 फीसदी का मुनाफा दिया है. इसके साथ ही यह लगातार मुनाफे में भी रही है. हालांकि, स्टॉक में तेजी टीटागढ़ रेल सिस्टम को जून 2023 में गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से बड़ा ऑर्डर मिलने के कारण है. गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कंपनी को 857 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है। साथ ही शेयर में भी तेजी देखने को मिल रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें