Multibagger Stocks News: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे. पिछले एक महीने में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों में करीब 4.25 फीसदी का उछाल देखा गया है. इस रिकॉर्ड तेजी के बीच कई शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अकेले नवंबर महीने में अपने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger returns) दिया है.
यहां हम आपको ऐसे ही शेयर्स के बारे में बता रहे हैं. इन शेयरों में वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स लिमिटेड (West Leisure Resorts Limited), इवांस इलेक्ट्रिक लियरथाई फाइनेंस, सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज और मुनोथ फाइनेंशियल सर्विसेज (Saptarshi Agro Industries and Munoth Financial Services) शामिल हैं.
1. वेस्ट लेजर रिसॉर्ट्स लिमिटेड
वेस्ट लीजर रिजॉर्ट्स के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लगता दिख रहा है. शुक्रवार, 25 नवंबर को कंपनी के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 569.80 रुपए पर बंद हुए. हालांकि, 31 अक्टूबर को इसके शेयर 2619.95 रुपए पर बंद हुए. इस तरह पिछले एक महीने में वेस्ट लीजर रिजॉर्ट्स के शेयरों में 117.5 फीसदी की तेजी आई है.
2. इवांस इलेक्ट्रिक
इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार, 25 नवंबर को बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 242.05 रुपये पर बंद हुए. वहीं, 1 नवंबर को इसके शेयर करीब 88 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. इसी तरह इवांस इलेक्ट्रिक ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को करीब 175 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
3. सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज
सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 25 नवंबर को 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 27.88 रुपये पर बंद हुए. वहीं, 1 नवंबर को इसके शेयर करीब 13.49 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहे थे. इसी तरह पिछले एक महीने में सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को करीब 106.67 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.