Multibagger Stocks News: पिछले एक साल में घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि, इसके बावजूद कई शेयरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया. इनमें टीटागढ़ वैगन्स, फिनोलेक्स केबल्स के शेयर शामिल हैं. इतना ही नहीं वरुण बेवरेजेज के शेयर ने एक बार फिर कमाल किया है. इन चार शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना किया है.
किस शेयर ने दिया कितना रिटर्न?
- टीटागढ़ वैगन्स: इस शेयर ने पिछले एक साल में 212% रिटर्न दिया है. इस शेयर की मौजूदा कीमत 331.10 रुपए है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 352.90 रुपए है. इस तरह यह शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर के करीब है.
- फिनोलेक्स केबल्स: इस शेयर की मौजूदा कीमत 877.60 रुपए है. इस शेयर ने पिछले एक साल में 116% का रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 895 रुपए है.
- केवल किरण क्लोथिंग : इस शेयर की मौजूदा कीमत 459.30 रुपये है. इस शेयर ने पिछले एक साल में 113% का रिटर्न दिया है.
- वरुण बेवरेजेज: इस शेयर ने पिछले एक साल में 112% रिटर्न दिया है. इस शेयर की कीमत आज 1,463.70 रुपए है.
इन शेयरों ने ऐसे समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जब म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पिछली चार तिमाहियों के दौरान इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान कैसे करें
जानकारों का कहना है कि मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान करते समय कई पहलुओं को ध्यान में रखना होता है. इसमें सबसे अहम बात यह देखना है कि शेयर फंडामेंटली मजबूत है या नहीं. मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा