गाजियाबाद. शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही जिले में एक और मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा मिलेगी. इसमें 500 से ज्यादा वाहनों को खड़ा करने की सुविधा होगी. यह नई पार्किंग रेलवे स्टेशन पर बनेगी. रेलवे अधिकारी इसका रोड मैप तैयार कर रहे हैं.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर 200 से ज्यादा ट्रेन ठहरकर चलती हैं. डेढ़ लाख यात्री रोजाना यहां से अपडाउन करते हैं. एक समय में 20 से 25 हजार यात्री स्टेशन पर पीक समय में रहते हैं. यह यात्री इस दौरान अपने वाहनों का प्रयोग करते हैं. ये वाहनों को स्टेशन के बाहर बनी पार्किंग में खड़ा करते हैं. वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण पार्किंग अक्सर भरी रहती है. रेलवे प्रशासन की ओर से जो पार्किंग का स्थान दिया गया है, वह नाकाफी रहता है.