लखनऊ. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् एवं उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा सुब्रह्णायम भारती प्रख्यात तमिल कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी के जन्म जयन्ती के अवसर पर 75 दिसवीय भारतीय भाषा उत्सव समापन समारोह के अन्तर्गत बहुभाषीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम दिनांक 11 दिसंबर को, 2.30 अपरान्ह से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् ऑडिटोरियम, नया हैदराबाद, लखनऊ में होगा.
यह जानकारी आज यहां निदेशक उ.प्र. संस्कृत संस्थानम् विनय श्रीवास्तव ने दी. उन्होने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र कुमार अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग उपस्थित होगें. कार्यक्रम में कविगण अरूण जेमिनी, नई दिल्ली, श्रीमती शबीना अदीब, कानपुर, डॉ. सर्वेश अस्थाना, लखनऊ, डॉ. मालविका हरिओम, लखनऊ, डॉ. प्रशस्य मित्र शास्त्री, रायबरेली, डॉ. श्लेष गौतम, प्रयागराज, पंकज प्रसून, लखनऊ, मनमोहन सिंह तन्हा, प्रयागराज, श्रीमती सुप्रभा सुरेश, लखनऊ, श्रीमती इनाक्षी सिन्हा, लखनऊ, श्रीमती तुषा शर्मा, मेरठ तथा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव लखनऊ सम्मिलित होंगे.