मुंबई- 1993 बम धमाके के आरोपी अंडर वर्ल्ड डॉन अबु सलेम समेत 6 आरोपियों को विशेष टाडा कोर्ट ने दोषी करार दिया है। वहीं एक आरोपी को न्यायालय ने बरी कर दिया है।
कोर्ट ने सलेम के अलावा मुस्तफा और मोहम्मद दोसा, फिरोज राशिद खान, करीमुल्ला शेख, ताहिर मर्चेंट को भी 93 ब्लास्ट का दोषी करार दिया है। सलेम को पुर्तगाल से प्रत्यर्पण कर लाया गया था।
क्या है मामला
12 मार्च 1993 को हुए सीरियल ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हुई थी इसके अलावा 700 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में 100 लोग पहले ही दोषी करार दिए जा चुके हैं। इसी मामले में याकूब मेमन को फांसी की सजा दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम समेत 33 लोग अभी भी फरार हैं।
इसी मामले से जुड़े एक अन्य मामले में फिल्म अभिनेता संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के आरोप में टाडा कोर्ट ने दोषी करार दिया था और उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी।