स्पोर्ट्स डेस्क. बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जबकि हेली मैथ्यूज ने फिर से अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाई, जिससे मुंबई इंडियन्स (एमआई) ने गुरुवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 30 गेंद और आठ विकेट शेष रहते करारी शिकस्त देकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

इससे पहले अपने दोनों मैच जीतने वाली टीमों के मुकाबले में मुंबई अव्वल साबित हुआ. मुंबई ने पहले दिल्ली को 18 ओवर में 105 रन पर ढेर किया और फिर 15 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. मुंबई की तरफ से इशाक (13 रन देकर 3), मध्यम गति की गेंदबाज इसी वॉन्ग (10 रन देकर 3) और ऑफ स्पिनर मैथ्यूज (19 रन देकर 3) ने 3-3 विकेट लिए. दिल्ली की तरफ से केवल 3 बल्लेबाज मेग लैनिंग (43), जेमिमा रोड्रिग्स (25) और राधा यादव (10) ही दोहरे अंक में पहुंचे. मुंबई के लिए मैथ्यूज (32) और यास्तिका भाटिया (41) ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की. नैट सिवर-ब्रंट (नाबाद 23) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 11) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

टूर्नामेंट का लीग मैच चार मार्च से 21 मार्च तक खेला जाएगा. इन मैचों के बाद अंक तालिका में पहले नंबर की टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी. अन्य दो टीमों के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मुकाबला होगा, जिसे जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी. फाइनल मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम पर 26 मार्च को खेला जाएगा. नौ मार्च तक खेले गए लीग मैचों के बाद अंक तालिका में टीमों की स्थिति इस प्रकार है.

मुंबई इंडियन्स (MIW)

• मैच- 3
• जीते- 3
• हारे- 0
• अंक- 6
• नेट रन रेट : +4.228

दिल्ली कैपिटल्स (DCW)

• मैच- 3
• जीते- 2
• हारे- 1
• अंक- 4
• नेट रन रेट : +0.965

यूपी वारियर्स (UPW)

• मैच- 2
• जीते- 1
• हारे- 1
• अंक- 2
• नेट रन रेट : -0.864

गुजरात जायंट्स (GGTW)

• मैच- 3
• जीते- 1
• हारे- 2
• अंक- 2
• नेट रन रेट : -2.327

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW)

• मैच- 3
• जीते- 0
• हारे- 3
• अंक- 0
• नेट रन रेट : -2.263

विमेंस प्रीमियर लीग में आज RCB vs UPW

विमेंस प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्ज के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच रात 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुरू होगा. बेंगलुरु ने 3 लगातार मैच हारे हैं, उन्हें लीग में पहली जीत की तलाश है. वहीं यूपी को टूर्नामेंट में एक जीत और एक हार मिली है.