Women’s Premier League : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का ओपनिंग मैच जीत लिया है.पहली सीरिज के पहले मुकाबलने में टीम ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 143 रन से पछाड़ दिया. इस जीत का श्रेय लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक और कप्तान हरमनप्रीत कौर को जाता है. इशाक ने 3.1 ओवर में 4 विकेट चटकाए, जबकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लीग की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 14 चौकों से सजी 65 रनों की आतिशी पारी खेली.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. जिसमें टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए. इसके मुकाबले गुजरात की बल्लेबाज 15.1 ओवर में 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. वहीं दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए. मोनिका पटेल ने 10 रन बनाए, बाकी 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही मात खा गईं.
मुंबई की पारी में कप्तान हरमनप्रीत ने 65 रनों पारी खेली, जबकि ओपनर हेली मैथ्यूज ने 47 रन का योगदान दिया. वहीं अमीलिया केर 45 रन पर नाबाद रहीं. गुजरात के लिए स्नेह राणा को दो विकेट मिले. एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जार्जिया वेयरहम के पाले में एक-एक विकेट आया. गुजरात की मानसी जोशी 6, तनुजा कंवर 0, स्नेह राणा 1, जॉर्जिया वेयरहम 8, एनाबेल सदरलैंड 6, सब्बिनेनी मेघना 2, एश्ले गार्डनर 0 और हरलीन देओल 0 रन पर आउट हुईं.
बात करें मुंबई इंडियंस की नैटली सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज की, तो दोनों ने टूर्नामेंट में पहली अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 बॉल पर 54 रन बनाए. इस साझेदारी में मैथ्यूज ने 20 बॉल पर 29 और नैटली ने 18 बॉल पर 23 रन बनाए. वहीं सीवर 23 रन बनाकर जॉर्जिया वेयरहम का शिकार हुईं.
पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए. WPL में गुजरात ने ओपनर यस्तिका भाटिया का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया. लेकिन, नेटली सीवर और हेली मैथ्यूज ने पारी संभाली और पावरप्ले खत्म होने तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया.
दोनों टीमों की playing XI
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेटली सीवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, हुमायरा काजी, अमीलिया केर, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाका.
गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) :
बेथ मूनी (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहेम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल और मानसी जोशी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक