Mumbai Bomb Blast Threat: पूरी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस (mumbai police) कंट्रोल को एक धमकी भरा कॉल आया है, जिसमें पूरे मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को D-कंपनी का आदमी बताते हुए कहा कि एक बार फिर मुंबई के चिथड़े-चिथड़े उड़ेंगे। रोक सकते हो तो रोक लो। कॉल मंगलवार की दोपहर 2:30 बजे के करीब आया था। डी कंपनी (D Company) को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) लीड करता है।

‘जहां भी हिंदू दिखे काट डालो…,’ मुर्शिदाबाद हिंसा में बड़ा खुलासा, तुर्किए से आया पैसा, हमलावरों को दंगा-लूटपाट करने के लिए 500-500 रुपए दिए गए, सिर्फ हिंदुओं-ट्रेनों को टारगेट करने के थे निर्देश

बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों (26/11 Mumbai Terror Attacks) का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट से 18 दिन की रिमांड मिलने के बाद एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है।

रिजिजू ने ममता बनर्जी को पढ़ाया संविधान का पाठः वक्फ कानून लागू नहीं करने मुस्लिमों को दे रहीं भरोसा, केंद्रीय मंत्री बोले- पहले संविधान को पढ़ें फिर दे बयान

फोन करने वाले शख्स ने दावा किया है कि मुंबई में बम विस्फोट होने वाला है।उसने खुद को ‘डी कंपनी’ का सदस्य बताया। धमकी भरे कॉल के बाद लोकल पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और बॉम्ब स्क्वाड को जानकारी दे दी गई है। जांच पड़ताल की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ।

‘बंगाल हिंसा’ पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का विवादित बयान, कहा- यह क्रिया की प्रतिक्रिया है, इमरान मसूद ने एक घंटे में इलाज कर देने की धमकी दी थी

आरोपी ने फोन पर क्या कहा था?
दरअसल, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आई थी, जिसमें आरोपी ने दावा करते हुए कहा था, “मैं डी (दाऊद) गिरोह से हूं और मुंबई में विस्फोट होंगे। इसके बाद उसने अचानक फोन काट दिया। कॉलर के इस कॉल के बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।

Relationship: अब रिलेशनशिप का भी होगा इंश्योरेंस! पांच साल तक प्रीमियम भुगतान करने पर मिलेंगे 10 गुना ज्यादा रकम, रिश्ता टूटने पर मिलेगा…?

बोरीवली के सूरज जाधव ने किया था फोन

पुलिस ने कॉलर का लोकेशन ट्रेस किया है और मुंबई क्राइम ब्रांच ने कॉलर को बोरीवली से हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान बोरीवली निवासी सूरज जाधव के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि जाधव ने कुछ महीने पहले भी इसी तरह का फर्जी फोन कॉल किया था, जिसमें मुंबई में बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। उस समय भी उसे गिरफ्तार किया गया था।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m