Mumbai Businessman Kidnapped Case: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज कांड का मामला सामने आया है। यहां एक फ्लैट में तीन पुरुष और एक महिला ने ऐसा कांड किया कि जिसने भी सुना शॉक्ड हो गया। यहां तीन पुरुष और एक महिला ने मिलकर कार से एक बिजनेसमैन को किडनैप किया। फिर उसे एक फ्लैट में ले जाकर बंधकर बनाकर पीटा। इसी के साथ करीब 80 लाख रुपये वसूल लिए। चारों ने मिलकर बिजनेसमैन को खूब टॉर्चर किया। उस शख्स के लिए यह कुछ मिनटों का सफर एक डरावने सपने की शुरुआत थी। मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोने समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

दरअसल इस पूरे मामले को समझने के लिए हमें अतीत के साये में जाना होगा। दरअसल, ये कहानी एक पुराने गोल्ड डील से जुड़ी है और इसकी शुरुआत होती है 14 अक्टूबर की शाम से।

मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग के ओल्ड हनुमान गली, दक्षिण मुंबई. रोज की तरह एक बिज़नेसमैन अपनी बिल्डिंग के नीचे खड़ा था। इसी दौरान बिजनेसमैन के सामने अचानक एक कार आकर रुकती है। कार से तीन पुरुष और एक महिला उतरते हैं। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, चारों उसे जबरदस्ती कार में धकेल देते हैं। कार तेज रफ़्तार से चल पड़ती है। इसके बाद उस बिजनेसमैन के लिए कुछ मिनटों का सफर एक डरावने सपने की शुरुआत थी।

चारों मिलकर बिजनेसमैन को परेल के एक फ्लैट में लेकर जाते हैं। फ्लैट में चारों ने पुराने गोल्ड डील को लेकर उसे पीट-पीटकर उससे पूछताछ की। दरअसल, ये सब एक पुराने सोने के सौदे को लेकर झगड़ा था, जिसका बदला किडनैपिंग व मारपीट कर लिया जा रहा था। घंटों तक उसे उस फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया। उसकी जेब, मोबाइल और यहां तक कि UPI तक खंगाल डाले। आरोपियों ने उससे 591 ग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 76.23 लाख थी, छीन लिया। इसके अलावा 2.99 लाख का चेक और 15,000 का UPI ट्रांसफर भी करवा लिया। सोना और नकदी हाथ लगने के बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया।

पुलिस ने जल्द मामले की गुत्थी सुलझाई

आरोपियों के छोड़ने के बाद बिज़नेसमैन ने सीधे जाकर एल.टी. मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। जांच शुरू हुई और पुलिस ने जल्द मामले की गुत्थी सुलझा ली। गिरफ्तार आरोपियों में 35 वर्षीय तारक मइती और 34 वर्षीय रघुनाथ मइती शामिल हैं। ये दोनों नवी मुंबई के ज्वेलर्स हैं। इनके अलावा 45 वर्षीय दीपक महाडिक सिवरी में रहने वाला एक डॉग ट्रेनर है। वहीं 35 साल की अलका महाडिक दीपक की पत्नी है। इनके साथ ही 30 वर्षीय राहुल दिवे और 28 वर्षीय सुनील गोरई भी शामिल हैं।

सभी आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया

सुनने में भले ही यह किसी फिल्मी गैंग की कहानी लगे, लेकिन हकीकत में यह पूरा ऑपरेशन सोने के लालच और पुराने मामले को लेकर हुआ था। सभी आरोपियों को 18 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m