नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों में अलग-अलग इलाके में जोरदार बारिश हो रही है. मानसून के आते ही बारिश के बाद एक खतरनाक वीडियो सामने आया है. जिसे देख सबकी आंखे फटी की फटी रह गई. सभी इस वीडियो को देखकर हैरान हो गए. दरअसल मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक कार महज 15 सेकेंड में जमीन में समां गई. गनीमत यह रही कि उस वक्त कार में कोई भी मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो राम निवास सोसायटी का है. जिस जगह कार डूबी है, वहां पहले एक कुआं हुआ करता था. सोसाइटी के लोगों ने कुआ को बंद कर वहां पार्किंग करना शुरू कर दिया था. बारिश होने का बाद जगह-जगह पर पानी भर गया. इसी दौरान ज़मीन खिसकने से कार देखते ही देखते कार पूरी तरह गढ्ढे में घुस गई. यह कार पंकज मेहता नाम के एक शख्स की है.
#ViralVideo: महज 15 सेकेंड में देखते ही देखते जमीन में डूब गई कार. #Mumbai #MumbaiRains #CAR pic.twitter.com/33ghcjk11g
— Akhilesh jaiswal (@akhileshjais29) June 13, 2021
बीएमसी ने बयान जारी कर कहा कि इस कार दुर्घटना से निगम का कोई लेना-देना नहीं है. यह घटना घाटकोपर क्षेत्र की एक निजी सोसायटी की है. पार्किंग एरिया में कुआं था. कुएं के आधे हिस्से को आरसीसी के जरिए ढक दिया गया था. कार कुएं के उसी हिस्से पर खड़ी थी. जब आरसीसी टूटा तो कार भी धीरे-धीरे धंसने लगी. कार जहां डूबी है वहां से पानी निकालने का काम जारी है.
बता दें कि मुंबई में शनिवार से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिनों में ही करीब महीने भर का पानी बरस गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पूरे जून में 505 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान था. लेकिन 11 जून तक 534.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक