10 Lakh Fraud On One Rupees Note: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने बीमा कंपनी के कैशियर (Insurance company cashier) को एक रुपये के नोट के बदले इनाम का लालच देकर 10 लाख रुपये (Rs 10 lakh) ठग लिए। मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम निवासी 45 वर्षीय शख्स ने गुरुवार को पश्चिम क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। IT एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।

Delhi Meat Shops: दिल्ली में मीट दुकानों पर लगेंगे ताले, पर्यावरण मंत्री सिरसा ने किया बड़ा ऐलान, टास्क फोर्स का होगा गठन

बीमा कंपनी के कैशियर ने बताया कि विज्ञापन में एक रुपये का नोट लाने वाले को 4.53 लाख रुपये का इनाम देने का वादा किया गया था। इसमें एक व्हाट्सएप नंबर भी था। इस व्हाट्सएप नंबर पर कैशियर ने एक रुपये के नोट की फोटो दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को फोन कर पैसे ठग लिए।

20 साल बाद ‘ठाकरे ब्रदर्स’ रिटर्न! सुप्रिया सुले बोलीं- आज बाबा साहेब होते तो बहुत खुश होते, देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘हमें खुशी होगी…’,

बीमा कंपनी की चर्चगेट ब्रांच में काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को सोशल मीडिया पर रील देखते वक्त उसकी नजर एक विज्ञापन पर पड़ी। विज्ञापन में एक रुपये का नोट लाने वाले को 4.53 लाख रुपये का इनाम देने का वादा किया गया था। इसमें एक व्हाट्सएप नंबर भी था।

‘धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार…’, BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर हंगामा, पार्टी ने किया किनारा, जानें किसने क्या दी प्रतिक्रिया

पहले जमा कराए 6,160 रुपये

कैशियर ने व्हाट्सऐप नंबर पर एक रुपये के नोट की फोटो भेजी, जिसके बाद पंकज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। पंकज ने बताया कि वह सिक्कों की दुकान पर काम करता है। फोन करने वाले ने व्यक्ति से एक फॉर्म भरने को कहा और रजिस्ट्रेशन के लिए 6,160 रुपये जमा करवाए। अधिकारी ने बताया कि कुछ वक्त बाद उसने शिकायतकर्ता को फिर से फोन किया और कहा कि पहले बताई गई राशि गलत है और उसे 6,107 रुपये ट्रांसफर करने होंगे। कॉल करने वाले ने ये भी वादा किया कि पहले ट्रांसफर की गई रकम वापस कर दी जाएगी। इसके बाद पंकज सिंह ने शिकायतकर्ता को एक अन्य व्यक्ति से मिलाया, जिसने खुद का परिचय अरुण शर्मा के रूप में दिया।

दिल्ली की जगह जयपुर पहुंची उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट, रात 1 बजे फोटो शेयर कर दिल्ली एयरपोर्ट और इंडिगो पर निकाली भड़ास

आरोपी ने भेजा RBI का पत्र

अरुण ने पीड़ित को एक रुपये के नोट के बदले इनाम जीतने के बारे में RBI से एक पत्र भेजा और दोनों ने कैशियर को बातों में उलझा लिया। विभिन्न बहानों से शिकायतकर्ता से 10.38 लाख रुपये वसूल लिए। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित कैशियर को अपने साथ ठगी का एहसास तब हुआ, जब आरोपी ने उससे कहा कि अगर वह 6 लाख रुपये और दे तो इनाम की राशि 25.56 लाख रुपये हो सकती है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m