देशभर में गणेश चतुर्थी की अलग ही धूम देखने को मिल रही है. वहीं, पहली बार मुंबई में डबल-डेकर बस में ‘मुंबई चा सेठ’ विराजे हैं. गणपति बप्पा डबल-डेकर बस में सवार होकर पूरे शहर में घूम रहे हैं और सभी को आशीर्वाद दे रहे हैं. इसी कड़ी में वो ‘मुंबई चा सेठ’ की सवारी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सेट पर पहुंची है. यहां पर सीरियल के सारे लोगों ने गणपति बप्पा की आरती उतारी और उनका आशीर्वाद लिया है.

बता दें कि शो के सेट पर ‘मुंबई चा सेठ’ की सवारी के पहुंचे के बाद एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने मीडिया से खास बातचीत किया है. इसमें उनसे पूछा गया कि ‘क्या गणपति बप्पा ने आपकी कोई समस्या हल की है?’ इसका जवाब देते हुए दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने कहा- “हम अपनी निजी समस्याओं को इस तरह लाइव टेलीविजन पर कैसे साझा कर सकते हैं? हमने अपनी समस्याएं बप्पा को और उनके वाहन मूषक के कान में बता दी हैं.”

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

इसके बाद इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने कहा- “अब शो में दया भाभी को वापस आना चाहिए, हमने यह समस्या बप्पा को बता दी है.” रेड चेरी एंटरटेनमेंट के केयूर सेठ ने ही डबल डेकर बस में ‘मुंबई चा सेठ’ को विराजमान कर लोगों तक पहुंचाने का काम किया है. ‘मुंबई चा सेठ’ 2025 की थीम निराली है. इस बार भारत की पहली खुली डबल-डेकर बस “हाईजैक 2.0” में सवार होकर ‘मुंबई चा सेठ’ मुंबई की गलियों और सड़कों पर अपना आशीर्वाद देने आ रहे हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि डबल-डेकर बस में विराजे ‘मुंबई चा सेठ’ के दर्शन के लिए अब तक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), गणेश आचार्य (Ganesh Acharya), अभिनेत्री अंकिता दवे (Ankita Dave) सहित कई सिलेब्रिटीज आ चुके हैं.