मुंबई. सीएसटी स्टेशन को जाने वाला फुट ओवर ब्रिज रात करीबन पौने आठ बजे अचानक गिर गया. हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है वहीं अनेक लोग मलबे के नीचे दब गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए मशक्कत की जा रही है.
सीएसटी स्टेशन के प्लेटफार्म 1 बीटी लेन के पास फुट ओवरब्रिज गिर गया. हादसे में जहां फुट ओवर ब्रिज पर चल रहे लोगों के साथ-साथ नीचे सड़क पर चल रहे लोग भी दब गए हैं. हादसे की जानकारी पर पहुंची एनडीआरएफ टीम नीचे दबे लोगों को निकालने में जुट गई. जैसे-तैसे कर 7-8 लोगों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं बाकी लोगों को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
इस घटना ने 29 सितंबर 2017 को मुंबई के एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर भीड़ बढ़ने के कारण हुई भगदड़ में 23 लोगों की मौत की घटना को ताजा कर दिया है. ये घटना उस वक्त हुई थी जब लोगों के काम से लौटने का समय होता है.