Daughter Murdered her Mother: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai Crime) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कुर्ला इलाके में बेटी ने बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार (Daughter Murder her elderly mother) दिया। आरोपी महिला को ऐसा लगता था कि उसकी मां बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती हैं। इस बात से नाराज होकर उसने अपनी मां की ही हत्या कर दी। इसके बाद थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मुंबई पुलिस (mumbai police) ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Israel Air Strike On Syria: इजरायल की सीरिया में बड़ी एयर स्ट्राइक, अलेप्पो में इतने बम बरसाए कि रात को दिन में बदल दिया, Watch Video

हत्या करने वाली 41 वर्षीय आरोपी बेटी का नाम रेशमा मुजफ्फर काजी है। मृतक मां की उम्र 62 साल थी, जिसका नाम सबीरा बानो अजगर शेख था।

‘पेशाब’ ने कराया बवालः घर के बाहर ‘मूत्र’ करने पर पुणे में उबाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, महिला की मौत, कई लोग घायल

मृतक महिला अपने बेटे के साथ मुंब्रा में रहती थी, लेकिन गुरुवार (2 जनवरी) की रात वह अपनी बेटी से मिलने कुर्ला के कुरैशी नगर आई थीं। इसी दौरान आरोपी रेशमा अपनी मां से झगड़ने लगी, उसका मानना था कि उसकी मां उसकी बड़ी बहन से ज़्यादा प्यार करती है और उससे नफरत।

पाकिस्तान में RAW की दहशत, अब तक इतने आतंकी किए ढेर, इस रिपोर्ट ने मचाई हलचल, मुमताज जहरा बलोच बोलीं- भारत हमें घर में घुसकर मार रहा

पुलिस स्टेशन जाकर खुद किया सरेंडर
झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटी ने घर के किचन से चाकू लिया और उससे अपनी मां की हत्या कर दी। इस हत्या को अंजाम देने के बाद वह सीधे चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद करने के बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m