FIR On 72 Mosques: इस वक्त की बड़ी खबर सामने से आई है। देश के 72 मस्जिद पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये FIR बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने दर्ज करवाई है। दरअसल बीजेपी नेता ने मुंबई के गोवंडी में 72 मस्जिदों पर अवैध लाउडस्पीकर लगाने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सोमैया का दावा है कि ये लाउडस्पीकर बिना अनुमति के चलाए जा रहे हैं, जो ध्वनि नियंत्रण नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आरटीआई की कॉपी भी शेयर की है जिसमें मस्जिदों के नाम दिए गए हैं।
मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मैंने 5 अप्रैल को मैंने गोवंडी के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि 72 मस्जिदों पर अनधिकृत लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि ये लाउडस्पीकर बिना किसी वैधानिक अनुमति के लगाए गए हैं, जो सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि नियंत्रण से संबंधित नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
पुलिस ने भी इसे स्वीकार किया और हमने मांग की है कि मस्जिदों पर अवैध लाउडस्पीकर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अवैध रूप से लाउडस्पीकर बजाना, मुंबई हाईकोर्ट के फैसले का पालन न करना, यह मुंबई में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामले में किरीट सोमैया ने इस मामले में एक आरटीआई की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उन मस्जिदों के नाम दिए हैं जहां लाउडस्पीकर का यूज किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि हर दिन जोर-जोर से हॉर्न बज रहे हैं। किसी भी मस्जिद ने लाउडस्पीकर/हार्न की अनुमति नहीं ली है। हमने कल शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। कार्रवाई की जाएगी।
सीएम फडणवीस ने भी निर्धारित डेसीबल की कही थी बात
बता दें किपिछले दिनों सीएम देवेंद्र फडणवीस ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को निर्धारित डेसीबल सीमा में बजाने की बात कही थी। चेतावनी दी थी कि ऐसा न करने पर अनुमति रद्द कर दी जाएगी। इस निर्देश के बाद कई बयान सामने आए हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई के मंखुर्द गोवंडी की 72 मस्जिदों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक