मुंबई। मुंबई के दादर इलाके में स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी में भीषण आ लग गई. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

हादसा दोपहर तकरीबन डेढ़ से दो बजे के बीच का बताया जा रहा है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. आग कितनी भयंकर थी उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में लगी हुई थी.

इस हादसे में एक 15 वर्षीय श्रावणी चव्हाण नाम की एक किशोरी की मौत हो गई. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या है. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.