स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल इसीलिए वर्ल्ड का सबसे दिलचस्प लीग माना जाता है, क्योंकि इस लीग में कभी भी कुछ भी हो सकता है, कुछ ऐसा ही मैच फाइनल में देखने को मिला, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मैच जीतते जीतते हार गई, आखिरी गेंद पर मलिंगा ने ऐसा कमाल कर दिखाया, कि चेन्नई के हाथ से मैच छीनकर मुंबई इंडियंस के पाले में डाल दिया। मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन के मामूली अंतर से हरा दिया। आईपीएल सीजन-12 का फाइनल मैच हैदराबाद में खेला गया।
मुंबई इंडियंस बना चैंपियन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 150 रन का टारगेट रखा था, और यही टारगेट मुंबई इंडियंस की टीम के लिए काफी रहा, एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन के मामूली अंतर से हरा दिया, और आईपीएल सीजन-12 की चैंपियन बन गई।
150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से जरूर फाइनल मैच में शेन वॉटसन ने शानदार 80 रन बनाए, वाटसन ने इस पारी के लिए 59 गेंद का ही सामना किया, लेकिन आखिरी में रन आउट हो गए, और यही चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भारी पड़ गया। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से फाइनल मैच में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान धोनी भी 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।
आखिरी ओवर में बदला मैच
आखिरी ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 6 गेंद में 9 रन की जरूरत थी, और गेंदबाजी कर रहे थे लसिथ मलिंगा, सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन आखिरी ओवर के चौथी गेंद पर शेन वाटसन रन आउट हो गए, और वहीं से मैच बदल गया, जिस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जीत रही थी, उस मैच को मुंबई इंडियंस की टीम अपने पाले में ले गई, वाटसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए शर्दुल ठाकुर आए, पांचवीं गेंद पर शर्दुल ने दो रन भी लिए, अब जीत के लिए 2 रन की दरकार थी और मैच में एक गेंद बचा था, सभी के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई थी और फाइनल मैच के आखिरी गेंद में लसिथ मलिंगा ने ऐसी गेंदबाजी कर दी, कि वो सबको याद रहेगी, क्योंकि उस आखिरी गेंद की बदौलत एक रोमांचक मुंकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल सीजन-12 में चैंपियन बन गई, आखिरी गेंद पर मलिंगा ने शर्दुल ठाकुर को आउट कर दिया, और मुंबई इंडियंस की टीम 1 रन के अंतर से फाइनल मैच जीतने में कामयाब रही।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए, मुंबई इंडियंस की ओर से कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 25 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली। जिसमें 3 चौके और 3 सिक्सर लगाए। 29 रन डिकॉक ने बनाए, 15 रन रोहित शर्मा ने बनाए, 15 रन सूर्यकुमार यादव, 23 रन ईशान किशन ने बनाए। हार्दिक पंड्या ने 10 गेंद में 16 रन की पारी खेली।
चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की, फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, इमरान ताहिर और शर्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
चौथी बार मुंबई इंडियंस चैंपियन
आईपीएल में ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस का जवाब नहीं, सीजन-12 में चैंपियन बनने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने कमाल कर दिखाया है, आईपीएल में चार बार मुंबई इंडियंस की टीम ने खिताब जीत लिया है।
इससे पहले साल 2013, साल 2015, साल 2017 और अब साल 2019 में आईपीएल का खिताब मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने नाम कर लिया है।