स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में रविवार का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में था, जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीजन की शुरुआत जीत से आगाज करके किया है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 37 रन से जीत दर्ज की.
37 रन से जीते दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 214 रन का टारगेट रखा था जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 176 रन ही बना सकी.
मुंबई इंडियंस की ओर से युवराज सिंह के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, मुंबई इंडियंस की ओर से युवराज सिंह ने जरूर 35 गेंद में 53 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 सिक्सर भी लगाए लेकिन टीम को जीत न दिला सके. इसके अलावा कुछ बल्लेबाजों ने तूफानी पारी तो खेली लेकिन छोटी छोटी पारी खेली, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा, रोहित शर्मा 14 रन, क्विंटन डिकॉक 16 गेंद में 27 रन, सूर्य कुमार यादव 6 गेंद में 2 रन, कीरोन पोलार्ड 13 गेंद 21 रन, हार्दिक पंड्या 2 गेंद खाता भी नहीं खोल सके, क्रुणाल पंड्या 15 गेंद में 32 रन ही बना सके.
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों में ईशांत शर्मा और कैगिसो रबादा ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि तेवतिया, बोल्ट, पॉल और पटेल चारो ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया.
पंत का प्रहार, दिल्ली दमदार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 213 रन बनाए, दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से रिषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की, और एक तरह से देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसी पारी खेल दी, कि मैच ही बदल दिया. रिषभ पंत ने महज 27 गेंद में 78 रन की नाबाद पारी खेल दी, रिषभ पंत ने अपनी इस पारी में 7 चौका और 7 ही सिक्सर लगाया. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करने उतरे और 7 रन बनाकर आउट हो गए, शिखर धवन जो इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं, पारी की शुरुआत करते हुए 36 गेंद में 43 रन की पारी खेली, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में 16 रन बनाए, कॉलिन इन्ग्राम ने 32 गेंद में 47 रन की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में मिशेल मैक्लीनघन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, और बेन कटिंग तीनों ही गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला.