स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. आईपीएल में इन दिनों ट्रेड के तहत एक टीम से दूसरे टीम में खिलाड़ियों की अदला बदली चल रही है, कई फ्रेंचाईजी टीमों में खिलाड़ियों की अदला बदला हुई है. मुंबई इंडियंस ने भी कई खिलाड़ियों की अदला बदली की है.

मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2020 से पहले कई  खिलाड़ियों को बाहर भी कर दिया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह का भी नाम है.

मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2020 से पहले जिन 7 खिलाड़ियों को अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है उसमें युवराज सिंह, एविन लुईस, एडम मिल्ने, जेसन बेहरनडॉर्फ, बरिंद सरन, बेन कटिंग, और पंजक जायसवाल का नाम है.

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है, और इस टीम ने 4 बार आईपीएल का खिताब भी जीता है, टीम में एक से एक स्टार प्लेयर हैं, पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन युवराज सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके बाद आईपीएल 2020 से पहले युवराज को बाहर कर दिया गया है.