Sports News. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वह मंच है जहां खिलाड़ी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं. लीग के मौजूदा सीजन में भी कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. लेकिन, कुछ खिलाड़ियों का नाम विवादों से भी जुड़ जाता है. बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 81 रनों की जीत दर्ज कर दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की की.

इस मैच में विवादों में घिरे अफगानिस्तान और लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक एक बार फिर से आक्रामक तेवर नजर आया. उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों के विकेट लेने के बाद जमकर आक्रामकता दिखाई. नवीन इससे पहले भी कई बार अपनी आक्रामकता दिखा चुके हैं. लेकिन इस बार उन्हें यह भारी पड़ गया, क्योंकि मैच जीतने के बाद मुंबई के कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जवाब दिया. मुंबई के खिलाड़ियों का पोस्ट देखकर महात्मा गांधी की याद आ गई.

इस मैच में लखनऊ को आसानी से धूल चटाने के बाद मुंबई के कुछ खिलाड़ियों ने नवीन को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. मुंबई के खिलाड़ियों संदीप वॉरियर, कुमार कार्तिकेय और विष्णु विनोद ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें तीनों खिलाड़ी टेबल पर रखे आम के सामने बैठकर गांधीजी के तीन बंदरों की तरह रिएक्ट कर रहे हैं. तीन बंदरों की तरह उनमें से एक ने अपने मुंह पर हाथ रखा है, तो दूसरे ने अपनी आंखों पर और तीसरे ने कानों पर हाथ रखा है.

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने नवीन को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. नवीन ने मुंबई के बल्लेबाजों को आउट करने के बाद अपने दोनों कानों पर हाथ रखकर कुछ नहीं सुनने का इशारा किया था. इसी तरह मेज पर इस वीडियो में आम रखने को नवीन के एक और रिएक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की हार के बाद नवीन ने आम के साथ अपनी एक स्टोरी शेयर की थी, इसे उसी का जवाब माना जा रहा है. इस वीडियो को मुंबई के खिलाड़ी संदीप वॉरियर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होने अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट से इसे स्टोरी के रूप में शेयर किया था, लेकिन बाद में इसे डिलीट भी कर दिया.