स्पोर्ट्स डेस्क- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाईवोल्टेज घमासान देखने को मिला, जहां मुंबई इंडियंस ने सुपरओवर तक चले मुकाबले में जीत हासिल कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए, मुंबई इंडियंस की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 58 गेंद में 69 रन की पारी खेली, रोहित शर्मा ने 18 गेंद में 24 रन बनाए, हार्दिक पंड्या ने 10 गेंद में 18 रन बनाए, 9 गेंद में 10 रन पोलार्ड ने बनाए।

सनराइजर्स के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट खलील अहमद ने झटके, खलील को 3 विकेट मिले।

163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया, मैच आखिरी ओवर में रोमांच के चरम पर पहुंच चुका था, जहां सनराइजर्स को जीत के लिए आखिरी के 6 गेंद में 17 रन की दरकार थी, और क्रीज पर मोहम्मद नबी और शानदार फॉर्म में चल रहे मनीष पांडे थे, आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी, जिसे मनीष पांडे ने सिक्सर लगाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। स्कोर बराबरी पर पहुंच गया।

मनीष पांडे ने शानदार तूफानी पारी खेली, और 47 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी इस पारी में मनीष पांडे ने 8 चौका और 2 सिक्सर लगाया।

सुपर ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर के रोमांच के बाद अब एक बार फिर से मैच सुपर ओवर के रोमांच तक पहुंच चुका था जहां सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे और मार्टिन गुप्टिल मैदान पर उतरे, पहले ही गेंद पर मनीष पांडे ने शॉट खेला और दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए, फिर बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद नबी आए, स्ट्राइक पर गुप्टिल थे जहां उन्होंने एक रन लिया,  और फिर तीसरी ही गेंद पर नबी ने सिक्सर लगा दिया, और फिर चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने नबी को क्लीन बोल्ड कर दिया।

इस तरह से मुंबई को सुपर ओवर में 9 रन का टारगेट जीत हासिल करने के लिए मिला जिसे मुंबई की टीम ने बड़ी ही आसानी से चेज कर लिया।

हैदराबाद की टीम से राशिद खान को गेंदबाजी दी गई, और मुंबई की ओर से बल्लेबाजी के लिए सिक्सर किंग हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड आए।

और राशिद खान के पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सिक्सर लगा दिया, दूसरी गेंद पर सिंगल ले लिया, और फिर तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने शॉट खेलकर दो रन लेकर टीम को जीत दिली दी।

प्वाइंट टेबल में पोजिशन

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने प्ले ऑफ के

लिए क्वालीफाई कर लिया, मुंबई इंडियंस ने अबतक 13 मैच में 8 मैच जीते हैं जबकि 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, और तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है।