स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मुकाबला खेला गया, जहां एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू को 6 रन के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा, आरसीबी की टीम को आखिरी ओवर में 17 रन की दरकार थी, जबकि क्रीज पर एबी डिविलियिर्स मौजूद थे, लेकिन आरसीबी की टीम ये रन नहीं बना सकी, और 6 रन पीछे रह गई।

आरसीबी की बल्लेबाजी

आरसीबी की टीम को जीत के लिए 188 रन टारगेट मिला था जिसका पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी, आऱसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स 41 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत न दिला सके, अपनी इस पारी में डिविलियर्स ने 4 चौका और 6 सिक्सर लगाए, इसके अलावा विराट कोहली ने 32 गेंद में 46 रन की पारी खेली, पार्थिव पटेल ने 22 गेंद में 31 रन की पारी खेली, मोइल अली ने 13 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट मिले, साथ ही मयंक मारकंडे को 1 विकेट मिला।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए, मुंबई की ओर से  रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 33 गेंद में 48 रन की पारी खेली, पारी में 8 चौके और 1 सिक्सर लगाया, सूर्य कुमार यादव ने 24 गेंद में 38 रन बनाए, अपनी इस पारी में 4 चौका और 1 सिक्सर लगाया, हार्दिक पंड्या 14 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी इस पारी में पंड्या ने 2 चौका और 3 सिक्सर लगाया, युवराज सिंह ने 12 गेंद में 23 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में युवी ने 3 सिक्सर लगाए, इसके अलावा क्विंटन डिकॉक 23 रन, कीरोन पोलार्ड 5 रन ही बना सके।

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की गेंदबाजी

आरसीबी की ओर से फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज दोनों ही गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिला।  और इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम सीजन-12 में अपने जीत का खाता तो खोल लिया, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू को अभी भी सीजन-12 में अपने पहले जीत की तलाश है।