स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मुंबई इंडियंस की टीम ने 48 रन के बड़े अंतर से हराया, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 192 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 में 143 रन ही बना सकी, जबकि 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

 

मुंबई इंडियंस ने सेट किया 192 का बड़ा टारगेट

टॉस हारकर मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जहां पारी की शुरुआत करने क्विंटन डिकॉक और कप्तान रोहित शर्मा उतरे और पहले ही ओवर में बिना खाला खोले कॉटरेल की एक गेंद पर क्विंटन डिकॉक क्लीन बोल्ड हो गए और चलते बने, और फिर उसके बाद रोहित शर्मा का साथ देने आए सूर्यकुमार यादव और वो भी 7 गेंद में 10 रन बनाकर रन आउट हो गए, मोहम्मद शमी ने डायरेक्ट हिट कर दिया, सूर्यकुमार के आउट होने के बाद रोहित का साथ देने युवा ईशान किशन आए, हलांकि पिछले मैच की तरह तो ईशान किसन धमाचौकड़ी नहीं मचा सके, लेकिन मुश्किल घड़ी में टीम के लिए एक अहम साझेदारी जरूर की, ईशान किशन ने 32 गेंद में 28 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में ईशान ने 1 चौका और 1 सिक्सर लगाया । और फिर दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़  बल्लेबाजी शुरू कर दी, जहां रोहित शर्मा  ने 45 गेंद में 70 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी में रोहित ने 8 चौका और 3 सिक्सर लगाया।

रोहित के आउट होने के बाद कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या ने आखिरी के कुछ ओवर्स के कुछ गेंद में तबाड़तोड़ रन बरसाए, आलम ये रहा कि जिस मुंबई इंडियंस की शुरुआत देखने के बाद कहा जा रहा था  कि 150 का टारगेट सेट करना भी टफ नजर आ रहा है, उसी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए, और 192 का टारगेट किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए सेट किया। मैच में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ अटैकिंग बल्लेबाजी की, हार्दिक पंड्या ने महज 11 गेंद में ही 30 रन की नाबाद पारी खेल दी, और अपनी इस पारी में हार्दिक पंड्या ने 3 चौका और 2 सिक्सर लगाया। इतना ही नहीं कीरोन पोलार्ड ने भी आतिशी पारी खेली, पोलार्ड 20 गेंद में ही 47 रन बनाकर नाबाद रहे, कीरोन पोलार्ड ने अपनी पारी में 3 चौका और 4 सिक्सर लगाया।

किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी      

बात किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की करें तो इस टीम के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन डेथ ओवर्स में ये टीम किफायती गेंदबाजी करने में नाकाम साबित हुई, जिसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम ये बड़ा स्कोर सेट करने में कामयाब रही, किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में कॉटरेल, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम ये तीन गेंदबाज ही एक-एक विकेट अपने नाम कर सके।

किंग्स इलेवन पंजाब की फ्लॉप बल्लेबाजी

बात किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों की करें, तो पारी की शुरुआत करने मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल उतरे और दोनों ने स्टार्ट अच्छा ही दिया था, 4.5 ओवर में टीम ने 38 रन बना लिए थे, तभी मयंक अग्रवाल को जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया, मयंक अग्रवाल 18 गेंद में 25 रन की पारी खेल सके, अपनी इस पारी में मयंक अग्रवाल ने महज 3 चौका ही लगाया। अब क्या था मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद टीम का स्कोर 39 रन तक पहुंचा ही था कि करुण नायर भी क्लीन बोल्ड हो गए, करुण नायर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके, हलांकि निकोलस पूरन जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए थे तभी लोकेश राहुल भी 19 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए, लोकेश राहुल पारी में महज 1 चौका ही लगा सके, लेकिन दूसरे छोर से निकोलस पूरन का प्रहार जारी रहा और निकोलस पूरन ने 27 गेंद में 44 रन बना भी लिए थे, पारी में 3 चौका और  2 सिक्सर लगाया था, कि जेम्स पेटिंसन के शिकार हो गए। ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर सके, मैक्सवेल 18 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए, इस मैच में जेम्स नीशाम को भी बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर सक, नीशाम 7 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए। इतना ही नहीं सरफराज खान को भी अच्छा मौका मिला था इस मैच में खुद की बल्लेबाजी को दुनिया की नजर में दिखाने को लेकिन 8 गेंद में 7 रन बनाकर चलते बने। और इस तरस से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 48 रन के बड़े स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।

 

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

बात मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की करें तो शानदार गेंदबाजी की, और शुरुआत से ही किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और पूरे मैच में विरोधी टीम को उस दबाव से उबरने नहीं दिया, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में  जसप्रीत बुमराह, जेम्स पेटिंसन और राहुल चाहर तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किया, इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या ने 1-1 विकेट लिया।