स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में मंगलवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच था। जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी को 46 रन के अंतर से हरा दिया.
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस की टीम को जरूर शुरुआत झटके लगे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और लेविस की पारी ने इससे उबार दिया, और मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 213 रन बनाए, सलामी बल्लेबाजी लेविस ने 42 गेंद में 65 रन की पारी खेली, 5 सिक्सर लगाए, कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी की, और 52 गेंद में 94 रन बनाए, पारी में 10 चौके और 5 सिक्सर लगाए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी 5 गेंद ही में नाबाद 17 रन ठोक स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के गेंदबाज
रॉयल चैलेंजर्स बंगुलुरू के गेंदबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की थी, उमेश यादव ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया था, मतलब शुरुआती झटके भी दे दिए थे लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी, बंगलुरू की ओर से उमेश यादव और कोरी एंडरसन को 2-2 विकेट मिले, क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की बल्लेबाजी
बात रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की बल्लेबाजी की करें तो मुंबई इंडियंस की टीम तो शुरुआती झटके से उबर गई, लेकिन बंगलुरू की टीम शुरुआती झटकों से नहीं उबर पाई, जिसके चलते भले ही विराट कोहली एक छोर से 92 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
214 रन के टारगेट के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी, बंगलुरू की ओर से विराट कोहली ने 62 गेंद में 92 रन की नाबाद पारी खेली, पारी में 7 चौके और 4 सिक्सर लगाए, लेकिन इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के ऊपर नहीं बना सका, एबी डिविलियर्स 1 रन बनाकर आउट हो गए, क्विंटन डिकॉक 19 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
बात मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की करें, मुंबई की ओर से क्रुनाल पंड्या को 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह, और मैक्लीनघन को 2-2 विकेट, मयंक मार्कंडेय को 1 विकेट मिला। और इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।