Sports News. महिला क्रिकेट को और लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आयोजन चार मार्च से मुंबई के दो अलग-अलग मैदानों पर किया जा रहा है. 5 फ्रेंचाइजी वाले इस टूर्नामेंट के पहले सत्र से पूर्व शनिवार को मुंबई इंडियन्स की महिला टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम का अभ्यास शिविर मुंबई में लगाया गया है.

मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स की देखरेख में टीम के खिलाड़ियों ने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. एडवर्ड्स ने कहा कि यह शानदार रहा. टीम का यहां एक साथ होना बहुत अच्छा है. यह हमारा घरेलू मैदान है और यहां टीम की खिलाड़ियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मैंने इन खिलाड़ियों के बारे में बहुत कुछ सुन रखा है और आखिर मुझे उन्हें नेट पर अभ्यास करते हुए देखने का मौका मिल गया.

अभ्यास शिविर के दौरान बल्लेबाज नीलम बिष्ट, गेंदबाज धारा गुर्जर, सोनम यादव और इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इजाबेल वॉन्ग ने हिस्सा लिया. खिलाड़ियों बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी पसीना बहाया. इस दौरान एडवर्ड्स खिलाड़ियों को जरूरी सलाह देती नजर आ रही हैं. डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियन्स अपने अभियान की शुरुआत गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ चार मार्च को नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में करेगा.