मुंबई। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में एक ओर जहां जश्न का माहौल था, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नजदीक मीरा रोड इलाके में दो गुटों के बीच झड़प के बाद इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि, यह विवाद रविवार 21 जनवरी की रात उस समय शुरू हुआ जब मुस्लिम बहुल इलाके से शोभा यात्रा निकाल रहे राम भक्तों पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस पथराव में कुछ लोगों घायल हो गए थे. जिसके बाद सोमवार को भी पनवेल और मीरा रोड इलाके में छुटपुट झड़प और पत्थरबाजी की घटनाए होती रही.

हालांकि पुलिस के तत्काल एक्शन से स्थिति बिगड़ने से बच गयी. इलाके में अब तनावपूर्ण शांति का माहौल है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है. वहीं इस घटना के बाद महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. फडणवीस ने कहा, “मीरा भायंदर में नया नगर में जो कुछ हुआ, उसकी विस्तृत जानकारी मैंने अधिकारियों से कल रात में ली. आज तड़के 3.30 बजे तक लगातार मीरा भाईंदर पुलिस कमिश्नर के संपर्क में था. पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा और महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डीसीपी ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

मुंबई डीसीपी (जोन 1) जयंत बाजबल के मुताबिक, छोटी सी बात पर हाथापाई हुई है, इसके अलावा यहां कोई बड़ी समस्या पैदा नहीं हुई. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश की है और जनता को आश्वस्त किया कि घटना के संबंध में कोई सांप्रदायिक हिंसा की सूचना नहीं मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. ये तैनाती अफवाहों को ध्यान में रखकर भी की गई है. पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के आधार पर ही आगे एक्शन लिए जाएंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H