MURDER NEWS: हिंदी फिल्म का एक गाना है ऐसी दीवानी देखी नहीं कभी… बस… कहानी की अगली लाइन जो हम बताने जा रहे हैं वह है ‘हैवानियत’ है। रईस करामत अली शेख मुंबई के दहिसर में रहते थे। पत्नी और दो बच्चों के साथ एक छोटे से कमरे में जीवन व्यतीत हो रहा था। इस बीच रईस की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी शाहिदा ने 25 मई को दहिसर थाने में दर्ज करायी थी. इससे रईस के भाई और घरवालों को चिंता हुई तो बड़ा भाई मुंबई भी आ गया. इसके बाद जो पता चला वह पागलपन और क्रूरता की हद है।
गायब हो गया था रईस करामत अली शेख, यह सुनकर रईस के बड़े भाई मुंबई पहुंचे। उसने अपने स्तर पर अपने भाई की तलाश शुरू कर दी। उससे बात कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। इसी बीच रईस की छह वर्षीय बेटी चाचा-चाचा कहकर पहुंच गई। भतीजी को देख भावुक हुए रईस के भाई, भतीजी की गोद में बैठकर पूछा बेटी कहां है पापा?
भतीजी का जवाब सुनकर सन्न रह गए
चाचा के सवाल पर भतीजी ने जो जवाब दिया वो चौंकाने वाला था. रईस की बेटी ने चाचा को बताया कि माँ और दूसरे चाचा जानते हैं कि पिता कहाँ हैं। ये जवाब सुनते ही रईस के भाई का दिमाग घूमने लगा. वह घर से निकला और थाने पहुंचा। उसने पुलिस अधिकारी के सामने अपनी भाभी पर अपना शक जताया। यह तब हुआ जब उसने दूसरे चाचा का जिक्र किया।
संदेह का भंडाफोड़
रईस के भाई द्वारा संदेह जताए जाने पर पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। उन्होंने इलाके और पड़ोसियों से पूछताछ की। तभी एक पड़ोसी ने बताया कि 21 मई को रईस के घर के बाहर हंगामा हुआ था. घर के बाहर मिट्टी के बोरे और लाठियां रखी हुई थीं। चार दिन बाद 25 मई को रईस की पत्नी शाहिदा ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शाहिदा से पूछताछ में सामने आया सच
पुलिस ने जब शाहिदा से पूछताछ शुरू की तो उन्हें जवाबों में अंतर मिलने लगा। इसके बाद पुलिस ने घर की कुछ लाडिय़ों को बदलते देखा। पुलिस ने जब एक पेड़ को उखाड़ा तो उसके नीचे से दुर्गंध आ रही थी। यह देखकर शाहिदा भी टूट गईं। उसने बताया कि उसका अमित विश्वकर्मा नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था। अमित चौकीदार का काम करता था।
रईस शाहिदा और अमित के बीच की दीवानगी का कांटा बनता जा रहा था। जिसके बाद इन प्रेमियों के मन में हैवानियत हावी हो गई. शाहिदा इससे पहले दो बार खाने में नींद की गोली देकर रईस को मारने की कोशिश कर चुकी थी। लेकिन इन गोलियों से रईस को कुछ नहीं हुआ। इसके बाद शाहिदा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रईस को मारने का प्लान बनाया। 21 मई की रात दोनों ने बिजली के तार से रईस का गला घोंट दिया।
पिता की हत्या, मां आरोपी और बच्चा गवाह
जब तक रईस की लाश को किचन में दफनाया गया तब तक दोनों बच्चे भी नींद से जाग चुके थे। शाहिदा ने दोनों को डांटा और टीवी देखने को कहा। इस बीच उसने प्रेमी अमित के साथ मिलकर रईस का शव किचन में दबा दिया। इस घटना की गवाही अब इन्हीं बच्चों पर निर्भर है।
किचन से लाश
पुलिस ने किचन की खुदाई की तो रईस की लाश सड़ी-गली निकली। इसके बाद पुलिस ने शाहिदा और उसके प्रेमी अमित को गिरफ्तार कर लिया।
- महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे उद्योगपति गौतम अडानी, कल त्रिवेणी में करेंगे पूजन
- हत्यारी गर्लफ्रेंड को सजा-ए-मौत: शादी तय होने पर बॉयफ्रेंड से की रिश्ता खत्म करने की मांग, इंकार करने पर पिला दी जहर वाली टॉनिक…
- CG NEWS: गांव में सड़क और पुल के अभाव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, मांग पूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
- मध्य प्रदेश का भविष्य देवास: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG के खास कार्यक्रम का आयोजन, BJP जिला अध्यक्ष ने मेट्रो का किया वादा
- हत्या या खुदकुशी? सहरसा में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक