मुंबई। मुंबई पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को 28 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी ने 19 साल की उम्र में घटना को अंजाम दिया था. मामले के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. महिला के शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर आरोपियों ने उसे व उसके चार बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था. इसे भी पढ़ें : राजभवन पर फूटा जनता का गुस्सा: शहर में लगाए बैनर पोस्टर, लिखा- राजभन का संचालन स्थानांतरित हो गया है, BJP कार्यालय नया पता !
जानकारी के मुताबिक, नवंबर 1994 को मुंबई के काशीमीरा में रहने वाली महिला और उसके चार बच्चों की हत्याओं में कथित रूप से शामिल तीन लोगों में से एक राजकुमार चौहान को मुंबई एयरपोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया, जब वह कतर से लौटा था. इस मामले में अन्य आरोपी दो भाई अनिल और सुनील सरोज फरार हैं.
एमबीवीवी आयुक्तालय में क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ निरीक्षक अविराज कुराडे ने बताया कि पदभार संभालने के बाद सभी बड़े अनसुलझे मामलों की लिस्ट बनवाई थी. कुल 11 ऐसे मामले मिले, जिनमें क्रूरता से अपराध को अंजाम दिया गया था. जिसमें जागरणी देवी प्रजापति (27) और उनके चार बच्चों की हत्या का मामला भी शामिल था. इस केस में आरोपियों ने महिला के तीन महीने के बच्चे को भी नहीं बख्शा था.
इसे भी पढ़ें : कानून के लंबे हाथ… 28 साल बाद पकड़ा गया हत्यारा, महिला के साथ उसके चार बच्चों को उतारा था मौत के घाट, जानिए क्या थी वजह…
उन्होंने बताया कि एक बार आरोपियों में से एक ने जागरणी देवी का हाथ पकड़ लिया था, जिसके कारण आरोपियों और महिला के परिवार के बीच झगड़ा हो गया था. बाद में एक और लड़ाई हुई, जिसके बाद आरोपियों ने बदला लेने का फैसला किया. एक दिन जब जागरणी देवी का पति घर से बाहर काम के लिए गया था, तो आरोपी आए और पांचों की हत्या कर दी.
पुलिस ने जांच में पाया कि मामले के सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. पुलिस टीम ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई थी. तब पुलिस को पता चला कि आरोपी राजकुमार चौहान उर्फ कालिया कतर में है. बाद में उसके पासपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया था.
इसे भी पढ़ें : धमाके की गूंज और बिछी लाशेंः जिंदल प्लांट में फटा बॉयलर, 9 लोग जिंदा जले, डरे 20-25 गांव के ग्रामीण…
चौहान बीते गुरुवार को जैसे ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, उसे हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद एमबीवीवी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. कुराडे ने कहा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें ताजातरीन खबरें :
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ
इसे भी पढ़ें :
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक