महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर की गई व्यंग्यात्मक टिप्पणी मामले में 31 मार्च को मुंबई पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को तलब किया. हालांकि वह नहीं आए. इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम सोमवार को कॉमेडियन कामरा के घर पहुंची. इस पर कॉमेडियन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 वर्षों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है.’ वहीं शिवसेना नेता राहुल कनाल ने कहा, जब वह मुंबई आएंगे तो उनका ‘शिवसेना शैली’ में स्वागत किया जाएगा.

Unified Pension Scheme: 1 अप्रैल से सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इन्हे मिलेगी 50% पेंशन की गारंटी

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों की एक टीम कॉमेडियन के घर पहुंची. 

नेपाल में राजशाही की मांग: हिंसा के बीच समर्थकों ने सरकार को दिया 3 अप्रैल तक का अल्टीमेटम

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई के हैबिटेट सेंटर में उनकी विवादित टिप्पणी के सिलसिले में खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. इससे पहले शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 24 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कामरा को दो समन भेजे थे.

दिल्ली में पकड़ी गई 27 करोड़ की ड्रग्स, 4 अफ्रीकी नागरिक समेत 5 गिरफ्तार

शिवसेना नेता राहुल कनाल ने कहा कि पार्टी ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम (FCRA) के तहत विदेशी फंडिंग और बेहिसाब धन के मामले में कॉमेडियन कुणाल के खिलाफ जांच की मांग की है. शिवसेना नेता ने यह भी कहा, “कानून से भागने वाले लोग दोषी हैं. जब कुणाल कामरा मुंबई आएंगे तो उनका ‘शिवसेना शैली’ में स्वागत किया जाएगा.”

महाराष्ट्र सरकार ने दी ईदी, फडणवीस कैबिनेट ने नागपुर हज हाउस को आवंटित किए इतने करोड़ रुपये

राहुल कनाल ने पार्टी के विरोध प्रदर्शन की पुरानी शैली का हवाला देते हुए कहा, “हम अपना रुख नहीं बदलेंगे क्योंकि उनके (कुणाल कामरा का) के रुख में भी कोई बदलाव नहीं आया है.” उन्होंने आगे दावा किया कि तमिलनाडु पुलिस कामरा को सुरक्षा प्रदान कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m