Maharashtra: NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) केस में बड़ी राहत मिली है. मुंबई पुलिस नवाब मलिक के खिलाफ दायर किए गए केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बाॅम्बे हाईकोर्ट (BOMBAY HIGH COURT) में कहा कि वो पूर्व मंत्री मलिक के खिलाफ सी ‘समरी’ रिपार्ट दाखिल करेगी.

Narayana Murthy: ’70 घंटे काम’ वाले बयान पर इन्फोसिस चेयरमैन नारायण मूर्ति का यू-टर्न, कहा-किसी को मजबूर नहीं कर सकते

मुंबई पुलिस ने हाई कोर्ट को सूचित किया है कि एंटी ड्रग्स एजेंसी ( एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की ओर से दायर किए गए अत्याचार अधिनियम के मामले की जांच की है. पूर्व मंत्री मलिक के खिलाफ एनसीबी के अधिकारी रहे समीर वानखेड़े के ज्यादती संबंधी मामले में सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए मुंबई पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी.

घूसखोर BCCL क्लर्क गिरफ्तार, CBI ने 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

बता दें कि पिछले साल समीर वानखेड़े ने अपने वकील राजीव चव्हाण के माध्यम से हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ दाखिल शिकायत पर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था.

नौकरी से निकाला तो ऑफिस की गेट पर किया काला जादू, नीबूं, नारियल और काली गुड़िया के साथ किया ये काम

अतिरिक्त लोक अभियोजक एसएस कौशिक ने 14 जनवरी को जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस नीला गोखले की खंडपीठ को सूचित किया कि 2022 के मामले की जांच के बाद पुलिस ने ‘सी समरी रिपोर्ट’ दाखिल करने का फैसला किया है.

पीएम मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की ‘डुबकी’, राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, और अमित शाह के भी Maha Kumbh में स्नान की आई तारीख, इस दिन जाएंगे प्रयागराज

ये होता है सी समरी रिपोर्ट

दरअसल सी-समरी रिपोर्ट’ उन मामलों में दायर की जाती है जहां जांच के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंचती है कि कोई सबूत नहीं है और मामला न तो सच है और न ही झूठ.

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमलावर शहजाद की भारत में एंट्री का आया रूट मैप, नदी पार कर मेघालय में घुसा, बंगाल में रुका फिर आया मुंबई

पीठ ने 14 जनवरी के अपने आदेश में याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि पुलिस के बयान के अनुसार इसमें विचार करने योग्य कुछ भी नहीं है. इस आदेश की काॅपी मंगलवार को सामने आई. हालांकि, कोर्ट ने कहा कि वानखेड़े कानून के अनुसार उचित मंच के समक्ष उचित कदम उठा सकते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m