मुंबई। मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. उन्होंने अपने घर में ही अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. वे 1998 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे. हिमांशु एसटीएफ चीफ भी थे. उन्होंने मुंबई की पहली साइबर क्राइम सेल भी स्थापित की थी.

हिमांशु रॉय ने 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में अभिनेता विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था. साथ ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर के ड्राइवर आरिफ की फायरिंग, जर्नलिस्ट जेडे मर्डर केस, विजय पलंडे, लैला खान मर्डर केस जैसे कई अहम केसेज़ को सॉल्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले हिमांशु रॉय ने आज दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर अपने मुंह में रिवॉल्वर डालकर गोली दाग दी. बॉम्बे हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वे मात्र 54 साल के थे.

बताया जा रहा है कि हिमांशु रॉय कैंसर से पीड़ित थे. अप्रैल 2016 से वे मेडिकल लीव पर थे.